Search This Blog

Wednesday, September 26, 2018

5 Major Camera apps for Android | Shoot like a Pro! Use DSLR, Filters, Auto Focus Blur


अगर आप भी अपनी फोटो खींचने के बाद अपनी फोटो को एडिट करते है जिसमे बहुत टाइम लग जाता है साथ ही एक ना एक एप्प में किसी फीचर की कमी होती है जिससे कई बार एक से दो एप्प रखनी पड़ती है।  इस आर्टिकल में आपको हम 5 सबसे यूजफुल और DSLR कैमरे वाली  एप्प्स के बारे में बातएंगे।






#1 Camera MX 

High Quality

  • इसमें कम लाइट में भी ऑटो ऑप्टिमेसशन और एचडीआर फोटो मिलेगी वो भी हाई क्वालिटी की। 
  • ऑटो फोकस शामिल है क्लियर क्रिस्टल के साथ। 
  • JPG की क्वालिटी अपने हिसाब से बदल सकते है। 
  • सारे रेसोलुशन सपोर्टेड है आपके कैमरे के हिसाब से। 
Live Photo
  • इसमें आप हिलती हुई फोटो को भी शूट कर सकते है जब भी आप उस फोटो पर टच करेंगे तो वो वैसे ही दिखेगी जैसी आपने शूट करी थी लाइव फोटो। 
Effect & Filter Camera
  • इसमें प्लेनेट इफ़ेक्ट का ऑप्शन शामिल है। 
  • कलर स्प्लैश इफ़ेक्ट ये लाइव फोटो के बाद सबसे यूजफुल इफ़ेक्ट है इसमें आप किसी सिंगल ऑब्जेक्ट का कलर चेंज कर सकते है। 
  • मिरर कैमरा इफ़ेक्ट। 
  • ड्राइंग इफ़ेक्ट अवेलेबल है जिससे फोटो लेते समय आप डूडल का मजा ले सकते है।
  • आप खुद फोटो फिल्टर्स बदल सकते है इसके फ़िल्टर बाकि एप्प्स से अचे है।
The Past Burst Mode 
  • इसमें तेज गति की फोटो और वीडियो भी शूट कर सकते है जो की बिलकुल नया फीचर है फास्टमोशन के साथ स्लोमोशन भी शामिल है। 


#2 Lumio Camera


Camera Feature

  •  JPG की क्वालिटी बदल सकते है।
  • ड्राइव मोड्स, मल्टी शॉट, सिंगल शॉट, टाइमर
  • कंट्रास्ट, आईएसओ फीचर शामिल है। 
  • हाई रेसोलुशन की फोटो बना सकते है। 
  • ऑटो फोकस या टच फोकस दोनों है। इनफिनिट और मैक्रो के फीचर भी शामिल है।
  • रेड आई
  • वाइट बैलेंस, ऑटो डेलाइट, क्लॉउडी, शेड
Main Feature
  • आप इसमें पूरा कण्ट्रोल कर सकते है इसके प्रो मोड में। 
  • आगे और पीछे दोनों कैमरे में ये एप्प चल सकती है। 
  • वीडियो रिकॉर्डिंग 4K/UHD/2160p रेसोलुशन
  • इसमें आपको आटोमेटिक परफेक्ट फ्रेम मिलेगा जिससे आपकी फोटो बिलकुल सही आएगी।
  • डिजिटल होरीजोंन लेवल डिस्प्ले भी है जिसको चलाने के लिए accelerometer सेंसर की आवयशकता है। 
  • ग्रिड डिस्प्ले। 
  • HD रेसोलुशन में बिलकुल सही सेल्फी ले सकते है।
  • ज़ूम 
  • स्मार्टवॉच से भी आप इसको कण्ट्रोल कर सकते है। 
  • वॉल्यूम के बटन से आप फोटो और वीडियो शूट कर सकते है। 
PRO Mode
  • प्रो फीचर में वीडियो में से आवाज काट सकते है। 
  • (DNG ) Format
  • पूरा DSLR कैमरा कण्ट्रोल
  • HDR फेडेड मोड
Video Feature
  • हाई रेसोलुशन वीडियो रिकॉर्ड 4K, HD, UHD
  • फ्रेम रेट अपने हिसाब एडजस्ट कर सकते है। (24fps, 30fps)
  • अपने हिसाब से ऑडियो ऐड कर सकते है। 
  • सफ़ेद बैलेंस लॉक। 

#3 Rookie Cam

Professional Editing

  • रॉकी कैमरा एप्प में आपको पूरी प्रोफ़ेशनल वाली फोटो एडिटिंग फीचर मिलेंगे जिससे आप अपनी फोटो को बिलकुल प्रोफ़ेशनल बना सकते है। 
Live Filter Camera
  • लाइव फ़िल्टर फीचर में आपको ये एक अच्छा फीचर मिल जाता है जिससे आपको फोटो खींचने के बाद फ़िल्टर इस्तेमाल करने की बजाये लाइव फ़िल्टर कर सकते है। 
Effect Theme
  • रॉकी कैमरा एप्प में आपको 116 फ़िल्टर दिए गए है, प्रोफेशनल फोटो बनाने के लिए ये काफी अच्छे है और साथ में 10 थीम भी है। इन 10 थीम से अपनी फोटो को यूनिक बना सकते है और भी स्पेशल इफेक्ट्स है जैसे ब्लर, ऑटो फोकस, स्मूथिंग स्किन, लाइट लीक
Textures & Light Leak
  • अगर आप को अपनी फोटोज में और भी अच्छी एडिटिंग चाहिए तो इसमें आपको 60 टेक्सचर और लाइट लीक्स मिलेंगे जिससे अपणी फोटो को प्रो बना सकते हो।
More Editing Feature
  • अपने हिसाब से हिस्ट्री मैनेज कर सकते हो अनडू, रिडो
  • टेक्स्ट शामिल कर सकते हो इसमें कॉलम भी दिए है जिससे फोटो खींचते समय फोकस आ सके। 
  • स्टिकेर्स & शेप और कलर प्लेट
  • असली फोटो से मैच कर के देख सकते है। 
Tools
  • 100+ फोंट्स, 300+ बैच और स्टिकर, 200+ फोटो फ्रेम शपेस दिए गए है जिससे  फोटो को यूनिक बना सकते है। 





#4 Retrica

Different Looks
  • रेटरीका एक लोकप्रिय एप्प है जिसे इंडिया में बहुत पसंद किया जाता है इसमें आपको कई डिफरेंट लुक्स मिल जाते है जैसे विंटेज लाइट लीक, डे लाइट, दो बार टैप से लुक्स एडजस्ट कर सकते है।
Beautiful Camera Filters
  • 100+ अलग-अलग फिल्टर्स है जिसे आप लाइव इस्तेमाल कर सकते है इसमें आपको एक अडवांटेज ये मिल जाती है आप फोटो शूट करने से पहले फिलटर इस्तेमाल कर सकते है। 
Videos & GIF
  •  जैसे आप एक सिंगल टैप स्नैपशॉट ले सकते है उसी तरह जब आप फोटो को होल्ड करके रखेंगे तो जो फोटो लाइव रिकॉर्ड सेव है वो प्ले हो जायँगी। रेटरीका में आप खुद से जीआईएफ बना सकते है जिसे एप्प में दिया गया है। 
Easy Collage
  • अगर एक सिंगल फोटो के अलावा और भी फोटो शामिल करनी है तो आप रेटरीका के कॉलेज फीचर का इस्तेमाल कर सकते है जिससे एक कॉलेज में कई फोटो शामिल हो सकती है। 
Fun Stickers & Doodle
  • 100 से ज्यादा स्टिकर्स जिससे आप अपने शॉट्स को आसानी से फनी बना सकते है। अब स्टीकर वीडियो में भी लगा सकते है और खुद से कुछ लिख भी सकते, है कम्मेंट लिख सकते है डूडल कर सकते है और भी अच्छे फीचर जिसे आप डाउनलोड बाद ही जान पाएंगे। 
Share, Private Messages
  • आप अपनी एडिट की हुई फोटो कई भी सोशल मीडिया पर शेयर या अपलोड कर सकते है जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, और भी कई सोशल साइट्स पर। रेटरीका एक प्राइवेट कम्युनिटी है अगर आपको इनको किसी चीज से जुड़े मैसेज भेजना चाहते है तो आप इन्हे भेज सकते है भेजने का पता आपको इनकी एप्प में मिल जाएगा। 



#5 Clone Camera


Features
  • सपोर्ट हाई  रेसोलुशन फोटोस
  • दिखने में बेहद अच्छी फोटोज हाई रेसोलुशन के साथ।
  • खुद से टाइमर सेट कर सकते है।
  • अगर आप भी चाहते है की एक इमेज में आपकी कई सारी फोटो हो बिना कॉलेज इस्तेमाल किये तो आपके लिए ये एप्प बिलकुल सही है अगर आपको अपनी फोटो क्लोन करने में दिक्कत आ रही है तो आप इस एप्प के डेमो को देख सकते है जो की आपको एप्प में ही मिल जायेंगे। 
  • यूजफुल फिल्टर्स
Instructions
  • जितनी फोटो आपको चाहिए पहले उतनी फोटो शूट कर लीजिये। 
  • एक बार में 4 फोटो सेलेक्ट कर सकते है। 
  • फोटो में जितने भी ऑब्जेक्ट है जिसे आपको क्लोन करना है उसे पेंट ब्रश से सेलेक्ट कर लीजिये। 
  • आखरी स्टेप में आपको प्रीव्यू पर क्लिक करना है फिर सेव कर लेनी है।


Additional Camera App

# Selfissimo

  • सेल्फिसिमो एक सिंपल एप्प है इसमें आपको ज्यादा फीचर देखने को नहीं मिलेंगे इसमें सारी फोटोज ब्लैक वाइट फ़िल्टर में दिखेंगी। 
Spacial Feature
  • हमने इस एप्प को एक्स्ट्रा में इसलिए दे दिया है क्योंकि इसमें एक यूस्फुल फीचर है। इस फीचर में आप अपने पोज़ से फोटो क्लिक कर सकते हो आपको फ़ोन पर कोई भी कैमरा बटन दबाने की जरुरत नहीं है ऑटो सेन्स से फोटो खींच जाएगी।
How to Use
  • पहले इस एप्प को खोल ले, फिर अपने हिसाब से पोसेस या मूव दीजिए फोटो आटोमेटिक खींच जाएगी।
  • कोई भी मूव कर सकते है।



Downloads


Pro Mode

Camera Mx Pro | Lumio Cam Pro | Rookie Cam Pro | Retrica Pro


अगर आपको एप्प डाउनलोड करने में और एप्प को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत आ रही है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे। 




No comments:

Post a Comment