2.0 टीज़र में कुल ₹543 करोड़ का खर्चा किया है ये भारत की पहली इतनी महंगी साइंस फिक्शन फिल्म होगी।
हम इतनी महंगी फिल्म इसलिए कह रहे है क्योकि भारत में फिल्मो पर इतना खर्चा नहीं करते, हमेशा आपने देखा होगा की मार्वेल की फिल्म इतनी एंटरटेन और ग्राफ़िक वाली इसलिए होती है क्योकि वह हर फिल्म पर ज्यादा खर्च करते है पर अब भारत में भी आपको हाई ग्राफ़िक वाली फिल्म देखने को मिलेगी।
2.0 टीज़र रोबोट फिल्म का ही दूसरा पार्ट है, रोबोट फिल्म भारत में खूब हिट हुई थी इसी के कारण रोबोट का दूसरा पार्ट भी जल्द ही बनाने के लिए मजबूर हो गए।
इस फिल्म के कलाकार की बात करे तो इसमें अक्षय कुमार और रजनीकांत का मुख्य किरदार है इसमें अक्षय कुमार एक विलन का किरदार निभा रहे और रजनीकांत डॉक्टर वसीगरन और चिट्टी का किरदार निभा रहे है, इस फिल्म में अक्षय कुमार को पहचानना बहुत मुश्किल है अक्षय का हुलिया इतना अच्छा किया है की आपको भी फिल्म देखकर मजा आ जायेगा।
अक्षय कुमार ने इस फिल्म में विलन का किरदार करने के लिए 80 करोड़ की रकम ली है और ये सही भी है क्योंकि 2.0 टीज़र में विलन का किरदार करना भी बहुत मुश्किल है।
कलाकार
- अक्षय कुमार - डॉक्टर रिचर्ड
- आदिल हुसैन
- सुधांशु पांडेय - डॉक्टर का बोहरा का पुत्र
- रजनीकांत - डॉक्टर वसीगरन और चिट्टी
- एमी जैक्सन
- प्रेम खान - अदृश्य रोबोट
- कलाभवन शजौहन
- रियाज
2.0 टीज़र फिल्म
इसमें रजनीकांत (डॉक्टर वसीगरन) चिट्टी नामक रोबोट बनाते है जो दिखने में बिलकुल रजनीकांत जैसा ही दिखता है, और इसमें अक्षय कुमार( डॉक्टर रिचर्ड ) अपने ऊपर गलत व खतरनाक प्रयोग कर लेता है इसी के बाद वह लोगो को मारने लग जाता है, डॉक्टर वसीगरन अपने द्वारा बनाये गए रोबोट(चिट्टी) से लोगो को रिचर्ड से बचाता है।
इस फिल्म के पात्र चुनाव करने के लिए बहुत कलाकारों ने मना भी कर दिया था, डॉक्टर रिचर्ड के किरदार के लिए आमिर खान, ऋतिक रोशन, कमल हासन और निल नितीश मुकेश ने साफ इंकार कर दिया था जिसके बाद अक्षय कुमार इस किरदार के लिए 80 करोड़ में मान गए।
इस फिल्म का आयोजन 12 दिसंबर 2015 को किया था इस दिन रजनीकांत का जन्मदिन भी होता है, पर दक्षिण भारत में आई बाढ़ के बाद इसको 7 दिसंबर कर दिया गया। इसे 2.0 टीज़र के नाम से 16 दिसंबर 2015 को ही फिल्माना शुरू दिया गया था, इसे चेन्नई में फिल्माना शुरू किया था जिसको फिर बाद में कई अन्य जगहों में फिल्माना शुरू किया गया।
फिल्म के गाने
1. गाने का नाम
• "मैकेनिकल सुन्दरिया"
गीतकार
• अब्बास टायरवाला
गायक
• शाशा तिरुपति, अब्बास अली
2. गाने का नाम
• "राक्षसी"
गीतकार
• अब्बास टायरवाला
गायक
• कैलाश खेर, ब्लाजे, नकाश अजीज
Download
1. "मैकेनिकल सुन्दरिया"
2. "राक्षसी"
इसमें रजनीकांत (डॉक्टर वसीगरन) चिट्टी नामक रोबोट बनाते है जो दिखने में बिलकुल रजनीकांत जैसा ही दिखता है, और इसमें अक्षय कुमार( डॉक्टर रिचर्ड ) अपने ऊपर गलत व खतरनाक प्रयोग कर लेता है इसी के बाद वह लोगो को मारने लग जाता है, डॉक्टर वसीगरन अपने द्वारा बनाये गए रोबोट(चिट्टी) से लोगो को रिचर्ड से बचाता है।
इस फिल्म के पात्र चुनाव करने के लिए बहुत कलाकारों ने मना भी कर दिया था, डॉक्टर रिचर्ड के किरदार के लिए आमिर खान, ऋतिक रोशन, कमल हासन और निल नितीश मुकेश ने साफ इंकार कर दिया था जिसके बाद अक्षय कुमार इस किरदार के लिए 80 करोड़ में मान गए।
इस फिल्म का आयोजन 12 दिसंबर 2015 को किया था इस दिन रजनीकांत का जन्मदिन भी होता है, पर दक्षिण भारत में आई बाढ़ के बाद इसको 7 दिसंबर कर दिया गया। इसे 2.0 टीज़र के नाम से 16 दिसंबर 2015 को ही फिल्माना शुरू दिया गया था, इसे चेन्नई में फिल्माना शुरू किया था जिसको फिर बाद में कई अन्य जगहों में फिल्माना शुरू किया गया।
फिल्म के गाने
1. गाने का नाम
• "मैकेनिकल सुन्दरिया"
गीतकार
• अब्बास टायरवाला
गायक
• शाशा तिरुपति, अब्बास अली
2. गाने का नाम
• "राक्षसी"
गीतकार
• अब्बास टायरवाला
गायक
• कैलाश खेर, ब्लाजे, नकाश अजीज
Download
1. "मैकेनिकल सुन्दरिया"
2. "राक्षसी"
Release Date : 29 November 2018
No comments:
Post a Comment