Search This Blog

Tuesday, September 4, 2018

10,000 under Smartphones In India - Latest Top 6! Sep, 2018

अगर आप भी ढूंढ रहे है दस हजार तक का स्मार्टफोन तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। 2018 में इंडिया में बहुत अच्छे फोन्स लॉन्च हुए है विशेषकर जुलाई के बाद।

जैसा कि हम सबको पता है इंडिया में एंड्रॉयड फोन्स की भरमार है क्योंकि एंड्रॉयड एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे कोई भी स्मार्ट फोन कंपनी गूगल से परमीशन लेकर अपने मोबाइल कंपनी के फोन में प्रोग्राम कर सकती है इसी के चलते इस आर्टिकल में आपको 10,000 तक के 6 सबसे बेस्ट यूजफुल एंड्रॉयड फोन के बारे में पता चलेगा।

(6) Redmi 5 
Rs.7,999



इसमें आपको 3300 mAh की बैटरी कैपेसिटी, स्क्रीन साइज 5.70, प्रोसेसर Octa core 1.8, इंटरनल स्टोरेज 32जीबी, इसका कैमरा 12 एमपी का है जो इतनी रेंज में बहुत बढ़िया है इसका फ्रंट कैमरा 5एमपी फ़्लैश के साथ है। कनेक्टिविटी में 4G दोनों ही सिम में उपलब्ध है OTG भी उपलब्ध है, रेम 3GB जो 1 से 2 जीबी की गेम को चलाने के लिए काफी है।


(5) Moto G5s
Rs.8,348

Moto G5s रेम 4GB है कैमरे की बात करें तो इसका बैक कैमेरा 16 एमपी और पीछे का कैमरा 5 एमपी है मोटो का कैमरा ज्यादातर अच्छा ही होता है इसमें आपको फीचर ज्यादा मिलेंगे। प्रोसेसर ऑक्टाकोर , एंड्रॉयड 7.1 , बैटरी 3,000 mAh है मोटो के फोन का आपको ये एडवांटेज मिलता है जो भी एंड्रॉयड अपडेट आयेगा सबसे पहले इसमें उपलब्ध होगा अगर वो फोन अपने लेटेस्ट वर्जन पर हो, वजन में मोटो के ज्यादातर फोन भारी होते है पर दस हजार की रेंज में ये एक बढ़िया फोन है।





(4) Redmi Y2
Rs.9,999

स्क्रीन साइज 5.99 और रिजॉल्यूशन में 720×1440 है बैटरी पर आए तो इसकी बैटरी 3080 है जो कि पिछले फोन्स से अच्छी है। Redmi Y2 में आपको फोन अटकने का बिल्कुल अहसास नहीं होगा क्योंकि इसमें आपको स्नैपड्रेगन का 2.0 Octacore प्रोसेसर है जो प्रोसेसिंग में एक अच्छा प्रिसेसर साबित होगा, रेम 3GB, इंटरनल स्टोरेज 32जीबी है, कैमरा 12एमपी आगे का कैमेरा 16 एमपी है फ़्लैश के साथ, एंड्रॉयड 8.1, 4G दोनों सिम में सपोर्टेड है।




(3) Honor 7C
9,999

13 एमपी + 2 एमपी डुअल बैक कैमरा और आगे का 8 एमपी है स्क्रीन साइज 5.99 रिजॉल्यूशन 720×1440 काला, नीला, गोल्ड रंग उपलब्ध है। 1.8 ऑक्टाकोर प्रोसेसर,  एंड्रॉयड 8.0 है। रेम 4GB, इसमें आपको मेमोरी कार्ड डालने की भी आवश्यकता नहीं है इसका इंटरनल स्टोरेज ही काफी है 64 GB इंटरनल है और दूसरी मेमोरी के लिए इसमें आप 256 तक का स्टोरेज दाल सकते है, बैटरी 3000 mAh, OTG उपलब्ध है दोनों सिम 4G है। ये कैमरा और गमिंग के लिए अच्छा फोन है।




(2) Oppo Realme (32GB)
Rs.8,990

बैटरी 3410 mAh, स्क्रीन साइज 6.00, रिजॉल्यूशन में ये एक अच्छा फोन है 1080×2160 रिजॉल्यूशन है। प्रोसेसर 2.0 ऑक्टाकोर मेडिटेक है , रेम में 6GB, कैमरा 12 एमपी आगे  का कैमरा 8एमपी ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो 8.1 ओरियो है, 4G दोनों सिम में उपलब्ध है, OTG सपोर्टेड है दस हजार के बजट में इसको दूसरी पोजिशन इसलिए प्राप्त है क्योंकि ये प्रोसेसिंग, एंड्रॉयड, रेम में सबसे आगे है।






(1) Oppo Realme 2 (32 GB)
8,990

ये रिएल्मी 1 का अपडेटेड वर्जन है इसकी लॉन्च तारिक 4 सितंबर 2018 है ओप्पो रिएलमी 2 में कंपनी ने कुछ बदलाव किए जिसके लिए इसको पहले स्थान पर अंक प्राप्त है इसमें आपको पहले तो फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा जो पिछले एडिशन में उपलब्ध नहीं। था। बैटरी में आपको 4230 mAh की बैटरी मिलेगी और स्क्रीन साइज 6.20 रिजॉल्यूशन 720×1520 है, रेम 3जीबी, इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी ओटीजी उपलब्ध है । दोनों सिम में 4G है, कैमरा 13 + 2 एमपी आगे का कैमरा 8 एमपी, एंड्रॉयड सिस्टम 8.1, प्रोसेसिंग में 1.8 ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन है। नौ हजार में ये फोन बिल्कुल बढ़िया फोन है। इसका पूरा रिव्यू पड़ने के लिए पहले वाला आर्टिकल पढ़िए।




Realme 2 Full review


1 comment:

  1. Nice Review! it's helpful for choice best Phones

    ReplyDelete