Search This Blog

Wednesday, September 26, 2018

5 Major Camera apps for Android | Shoot like a Pro! Use DSLR, Filters, Auto Focus Blur


अगर आप भी अपनी फोटो खींचने के बाद अपनी फोटो को एडिट करते है जिसमे बहुत टाइम लग जाता है साथ ही एक ना एक एप्प में किसी फीचर की कमी होती है जिससे कई बार एक से दो एप्प रखनी पड़ती है।  इस आर्टिकल में आपको हम 5 सबसे यूजफुल और DSLR कैमरे वाली  एप्प्स के बारे में बातएंगे।






#1 Camera MX 

High Quality

  • इसमें कम लाइट में भी ऑटो ऑप्टिमेसशन और एचडीआर फोटो मिलेगी वो भी हाई क्वालिटी की। 
  • ऑटो फोकस शामिल है क्लियर क्रिस्टल के साथ। 
  • JPG की क्वालिटी अपने हिसाब से बदल सकते है। 
  • सारे रेसोलुशन सपोर्टेड है आपके कैमरे के हिसाब से। 
Live Photo
  • इसमें आप हिलती हुई फोटो को भी शूट कर सकते है जब भी आप उस फोटो पर टच करेंगे तो वो वैसे ही दिखेगी जैसी आपने शूट करी थी लाइव फोटो। 
Effect & Filter Camera
  • इसमें प्लेनेट इफ़ेक्ट का ऑप्शन शामिल है। 
  • कलर स्प्लैश इफ़ेक्ट ये लाइव फोटो के बाद सबसे यूजफुल इफ़ेक्ट है इसमें आप किसी सिंगल ऑब्जेक्ट का कलर चेंज कर सकते है। 
  • मिरर कैमरा इफ़ेक्ट। 
  • ड्राइंग इफ़ेक्ट अवेलेबल है जिससे फोटो लेते समय आप डूडल का मजा ले सकते है।
  • आप खुद फोटो फिल्टर्स बदल सकते है इसके फ़िल्टर बाकि एप्प्स से अचे है।
The Past Burst Mode 
  • इसमें तेज गति की फोटो और वीडियो भी शूट कर सकते है जो की बिलकुल नया फीचर है फास्टमोशन के साथ स्लोमोशन भी शामिल है। 


#2 Lumio Camera


Camera Feature

  •  JPG की क्वालिटी बदल सकते है।
  • ड्राइव मोड्स, मल्टी शॉट, सिंगल शॉट, टाइमर
  • कंट्रास्ट, आईएसओ फीचर शामिल है। 
  • हाई रेसोलुशन की फोटो बना सकते है। 
  • ऑटो फोकस या टच फोकस दोनों है। इनफिनिट और मैक्रो के फीचर भी शामिल है।
  • रेड आई
  • वाइट बैलेंस, ऑटो डेलाइट, क्लॉउडी, शेड
Main Feature
  • आप इसमें पूरा कण्ट्रोल कर सकते है इसके प्रो मोड में। 
  • आगे और पीछे दोनों कैमरे में ये एप्प चल सकती है। 
  • वीडियो रिकॉर्डिंग 4K/UHD/2160p रेसोलुशन
  • इसमें आपको आटोमेटिक परफेक्ट फ्रेम मिलेगा जिससे आपकी फोटो बिलकुल सही आएगी।
  • डिजिटल होरीजोंन लेवल डिस्प्ले भी है जिसको चलाने के लिए accelerometer सेंसर की आवयशकता है। 
  • ग्रिड डिस्प्ले। 
  • HD रेसोलुशन में बिलकुल सही सेल्फी ले सकते है।
  • ज़ूम 
  • स्मार्टवॉच से भी आप इसको कण्ट्रोल कर सकते है। 
  • वॉल्यूम के बटन से आप फोटो और वीडियो शूट कर सकते है। 
PRO Mode
  • प्रो फीचर में वीडियो में से आवाज काट सकते है। 
  • (DNG ) Format
  • पूरा DSLR कैमरा कण्ट्रोल
  • HDR फेडेड मोड
Video Feature
  • हाई रेसोलुशन वीडियो रिकॉर्ड 4K, HD, UHD
  • फ्रेम रेट अपने हिसाब एडजस्ट कर सकते है। (24fps, 30fps)
  • अपने हिसाब से ऑडियो ऐड कर सकते है। 
  • सफ़ेद बैलेंस लॉक। 

#3 Rookie Cam

Professional Editing

  • रॉकी कैमरा एप्प में आपको पूरी प्रोफ़ेशनल वाली फोटो एडिटिंग फीचर मिलेंगे जिससे आप अपनी फोटो को बिलकुल प्रोफ़ेशनल बना सकते है। 
Live Filter Camera
  • लाइव फ़िल्टर फीचर में आपको ये एक अच्छा फीचर मिल जाता है जिससे आपको फोटो खींचने के बाद फ़िल्टर इस्तेमाल करने की बजाये लाइव फ़िल्टर कर सकते है। 
Effect Theme
  • रॉकी कैमरा एप्प में आपको 116 फ़िल्टर दिए गए है, प्रोफेशनल फोटो बनाने के लिए ये काफी अच्छे है और साथ में 10 थीम भी है। इन 10 थीम से अपनी फोटो को यूनिक बना सकते है और भी स्पेशल इफेक्ट्स है जैसे ब्लर, ऑटो फोकस, स्मूथिंग स्किन, लाइट लीक
Textures & Light Leak
  • अगर आप को अपनी फोटोज में और भी अच्छी एडिटिंग चाहिए तो इसमें आपको 60 टेक्सचर और लाइट लीक्स मिलेंगे जिससे अपणी फोटो को प्रो बना सकते हो।
More Editing Feature
  • अपने हिसाब से हिस्ट्री मैनेज कर सकते हो अनडू, रिडो
  • टेक्स्ट शामिल कर सकते हो इसमें कॉलम भी दिए है जिससे फोटो खींचते समय फोकस आ सके। 
  • स्टिकेर्स & शेप और कलर प्लेट
  • असली फोटो से मैच कर के देख सकते है। 
Tools
  • 100+ फोंट्स, 300+ बैच और स्टिकर, 200+ फोटो फ्रेम शपेस दिए गए है जिससे  फोटो को यूनिक बना सकते है। 





#4 Retrica

Different Looks
  • रेटरीका एक लोकप्रिय एप्प है जिसे इंडिया में बहुत पसंद किया जाता है इसमें आपको कई डिफरेंट लुक्स मिल जाते है जैसे विंटेज लाइट लीक, डे लाइट, दो बार टैप से लुक्स एडजस्ट कर सकते है।
Beautiful Camera Filters
  • 100+ अलग-अलग फिल्टर्स है जिसे आप लाइव इस्तेमाल कर सकते है इसमें आपको एक अडवांटेज ये मिल जाती है आप फोटो शूट करने से पहले फिलटर इस्तेमाल कर सकते है। 
Videos & GIF
  •  जैसे आप एक सिंगल टैप स्नैपशॉट ले सकते है उसी तरह जब आप फोटो को होल्ड करके रखेंगे तो जो फोटो लाइव रिकॉर्ड सेव है वो प्ले हो जायँगी। रेटरीका में आप खुद से जीआईएफ बना सकते है जिसे एप्प में दिया गया है। 
Easy Collage
  • अगर एक सिंगल फोटो के अलावा और भी फोटो शामिल करनी है तो आप रेटरीका के कॉलेज फीचर का इस्तेमाल कर सकते है जिससे एक कॉलेज में कई फोटो शामिल हो सकती है। 
Fun Stickers & Doodle
  • 100 से ज्यादा स्टिकर्स जिससे आप अपने शॉट्स को आसानी से फनी बना सकते है। अब स्टीकर वीडियो में भी लगा सकते है और खुद से कुछ लिख भी सकते, है कम्मेंट लिख सकते है डूडल कर सकते है और भी अच्छे फीचर जिसे आप डाउनलोड बाद ही जान पाएंगे। 
Share, Private Messages
  • आप अपनी एडिट की हुई फोटो कई भी सोशल मीडिया पर शेयर या अपलोड कर सकते है जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, और भी कई सोशल साइट्स पर। रेटरीका एक प्राइवेट कम्युनिटी है अगर आपको इनको किसी चीज से जुड़े मैसेज भेजना चाहते है तो आप इन्हे भेज सकते है भेजने का पता आपको इनकी एप्प में मिल जाएगा। 



#5 Clone Camera


Features
  • सपोर्ट हाई  रेसोलुशन फोटोस
  • दिखने में बेहद अच्छी फोटोज हाई रेसोलुशन के साथ।
  • खुद से टाइमर सेट कर सकते है।
  • अगर आप भी चाहते है की एक इमेज में आपकी कई सारी फोटो हो बिना कॉलेज इस्तेमाल किये तो आपके लिए ये एप्प बिलकुल सही है अगर आपको अपनी फोटो क्लोन करने में दिक्कत आ रही है तो आप इस एप्प के डेमो को देख सकते है जो की आपको एप्प में ही मिल जायेंगे। 
  • यूजफुल फिल्टर्स
Instructions
  • जितनी फोटो आपको चाहिए पहले उतनी फोटो शूट कर लीजिये। 
  • एक बार में 4 फोटो सेलेक्ट कर सकते है। 
  • फोटो में जितने भी ऑब्जेक्ट है जिसे आपको क्लोन करना है उसे पेंट ब्रश से सेलेक्ट कर लीजिये। 
  • आखरी स्टेप में आपको प्रीव्यू पर क्लिक करना है फिर सेव कर लेनी है।


Additional Camera App

# Selfissimo

  • सेल्फिसिमो एक सिंपल एप्प है इसमें आपको ज्यादा फीचर देखने को नहीं मिलेंगे इसमें सारी फोटोज ब्लैक वाइट फ़िल्टर में दिखेंगी। 
Spacial Feature
  • हमने इस एप्प को एक्स्ट्रा में इसलिए दे दिया है क्योंकि इसमें एक यूस्फुल फीचर है। इस फीचर में आप अपने पोज़ से फोटो क्लिक कर सकते हो आपको फ़ोन पर कोई भी कैमरा बटन दबाने की जरुरत नहीं है ऑटो सेन्स से फोटो खींच जाएगी।
How to Use
  • पहले इस एप्प को खोल ले, फिर अपने हिसाब से पोसेस या मूव दीजिए फोटो आटोमेटिक खींच जाएगी।
  • कोई भी मूव कर सकते है।



Downloads


Pro Mode

Camera Mx Pro | Lumio Cam Pro | Rookie Cam Pro | Retrica Pro


अगर आपको एप्प डाउनलोड करने में और एप्प को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत आ रही है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे। 




Sunday, September 23, 2018

What the difference between OnePlus 6T & OnePlus 6, What to Expect know Everything!


वनप्लस 6T अभी मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है पर जल्द ही ये आपको मार्केट में देखने को मिलेगा ये वनप्लस 6 का अपडेटेड वर्जन है। वनप्लस कंपनी अपने फोन का टी वर्जन निकालती है जिसमें पहले वाले मॉडल से थोड़ा डिफरेंस होता है मतलब टी वर्जन में पहले वाले से ज्यादा फीचर्स होते है, सिर्फ फीचर्स ही नहीं इसके बजट भी बड़ाए जाते है।


#1. OnePlus 6T

वनप्लस 6T और वनप्लस 6 में पहली पोजिशन पर वनप्लस 6T ही है क्योंकि ये वनप्लस 6 का अपडेटेड वर्जन है और इसमें वनप्लस 6 से ज्यादा अच्छे स्पेसिफिकेशन है। वनप्लस 6T में इसके पहले वर्जन से ज्यादा फीचर्स है पर अभी इसको मार्किट में लांच नहीं किया गया है। 
वनप्लस 6T रैम के मामले में  वनप्लस 6 से 33% आगे है इसमें आप PUBG  बिलकुल स्मूथ ली खेल सकते है PUBG के अलावा आप इसमें कई भारी प्लेस्टेशन की गेम्स भी आसानी से खेल सकते है जैसे गॉड ऑफ़ वॉरस्सासीन  क्रीड, जीटीए और भी। वनप्लस 6T का कैमरा पिछ्ले फोन से 27% ज्यादा अच्छा है, वनप्लस 6 से 5% ज्यादा बैटरी वनप्लस 6T में देखने को मिलेगी, मेमोरी कार्ड सपोर्टेड है मेमोरी कार्ड डालने के लिए स्लॉट भी दिया गया है और इसमेंं स्टोरेज 128 जीबी देने की बात की गई है जो पहले वाले फ़ोन से 100% ज्यादा है। इसमें खास बात इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन पर दिया गया है और दूसरी तरफ फेस अनलॉक का भी फीचर शामिल किया गया है, इसमें नौच डिस्प्ले दी गई है अगर आप सोच रहे हो इसमें वायरलेस चार्जिंग है तो हमारा जवाब है नहीं इसमें वायरलेस चार्जिंग नहीं है।  रेटिंग के हिसाब से ये फ़ोन इतना अच्छा नहीं है जितना की इसका बजट, अगर आप वनप्लस यूजर है और आप वनप्लस 6 का अपग्रेड वर्जन लेना चाहते है तो ये फ़ोन आपके लिए बिलकुल सही फ़ोन है। 





#2. OnePlus 6

वनप्लस 6 में 6.28  इंच की फुल एचडी अमोलेड डिस्प्ले नौच के साथ दी गई है जिससे यूजर मूवी, गेमिंग, म्यूजिक का अच्छे से आनंद ले पायेगा, इसकी स्क्रीन में 16 रंग शामिल किये है और साथ ही निशान से बचाने के लिए गोरिला गिलास स्क्रीन 5 का इस्तेमाल किया है।
 इसकी परफॉरमेंस स्मूथ है क्योकि इसमें ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 825 प्रोसेसर डाला गया है आपको गेम खेलते समय बिलकुल भी लैंगिंग महसूस नहीं होगी इसमें जीबी रैम दी गई है, 6 जीबी रैम भारी गेम्स को अच्छे से चलाने के लिए काफी है, कनेक्टिवि में इसमें सारे रेगुलर कनेक्टिवि ऑप्शन है 4G , Wifi 802.11, NFC, GPS, Bluetooth 5.0, यूएसबी ओटीजी, ड्यूल सिम फ़ोन है दोनों में 4G सपोर्टेड है एंड्राइड 8.1 Oreo है। आगे का कैमरा 16 एमपी है जिसमे एलईडी फ़्लैश दी गई है और पीछे ड्यूल कैमरे है जिसमे  16+20 मेगापिक्सल उपलब्ध है कैमरे के लिए काफी अच्छा फ़ोन है। बैटरी 3,300 mAh है जो की लम्बे समय तक चलेगी रिमूवेबल नहीं है मतलब आप इसकी बैटरी को निकाल नहीं सकते। इसमें मेमोरी कार्ड सपोर्टेड नहीं है और फिंगरप्रिट सेंसर ही उपलब्द्ध नहीं है।






आपको ये फोन कैसा लगा हमें कमेंट करके बताये अगर आप और इंट्रस्टिंग टॉपिक पढ़ना चाहते है तो आपको हमारी TechKnow वेबसाइट पर जाये वहा से आप हमारे सारे आर्टिकल देख सकते है।  


Release Date       Oct-Nov  

Wednesday, September 19, 2018

iOS 12 Features, Supported, Spec, beta... All things


एप्पल ने नया ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 12 लॉन्च किया है, ये एप्पल की 11 सीरीज में से 12th ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि एप्पल ने वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 4 जून, 2018 में ही बता दिया था आईओएस 12 आईओएस 11 से मिलता जुलता होगा बस इसमें आपको परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ, सिक्योरिटी में आईओएस 12 ज्यादा अच्छा मिलेगा।
आईओएस 12 एप्प की फंक्शनालिटी में बेहद अच्छा है जिस से आपको एप्प की परफॉर्मेंस और फंक्शन्स में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी, एप्पल इसको वर्ल्डवाइड 17 सितंबर 2018 को लॉन्च करेगा।





एप्प फीचर्स

Photo

एप्पल ने अपने फोटो एप्प में फोटो शेयर Recommend और फोटो Suggestion फीचर्स शामिल किए है।

Do Not Disturb

इसका नाम Do Not Disturb से बदलकर Do Not Disturb During Bedtime रखा गया है इस फीचर में आप ऑटो नोटिफिकेशंस सेट कर सकते है, जब ये फीचर चालू होगा तब इसकी स्क्रीन डार्क थीम में बदल जाएगी ये जब तक चालू रहेगा जब तक यूजर टैप या स्टार्ट बटन ना दबा दे।

iOS Message

आईओएस 12 मैसेज एप्प में अब खुद से emoji  बना सकते है Animoji के जरिये, जिसको Memoji  भी कहते है इसमें आप खुद के 3D इमोजी बना सकते है। 

Notification

नोटिफिकेशन को अब अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हो कोई भी एप्प का नोटिफिकेशन बंद कर सकते है। 

Safari

एप्पल ने अपने Safari में एक नया फीचर शामिल किया है जिससे सोशल मीडिया के शेयर और लाइक बटन हटा सकते है। 

Apple  Books

आईबूक्स का नाम बदलकर एप्पल बुक्स हो गया है, और इसमें मैनेज टैब, एप्पल बुक स्टोर भी अपडेट किया है।

Maps

एप्पल मैप्स में थर्ड पार्टी डाटा की बजाये अब फर्स्ट पार्टी मैप् डाटा का इस्तेमाल होगा मतलब एप्पल थर्ड पार्टी से मैप्स का डाटा लेता था अब फर्स्ट पार्टी यानि भरोसेमंद से मैप्स को चलाने के लिए डाटा इस्तेमाल करेगा। 


 Measure

एप्पल ने नए आईओएस 12 में एक नया फीचर शामिल किया है जिसके बारे में एप्पल ने WWDC में ही बता दिया था, इसको आईओएस ऑगमेंटेड रियलिटी एप्पल ने बनाया है । अगर इस एप्प को इस्तेमाल करने की बात करे तो आप इसे कैमरे से इस्तेमाल कर सकते है कैमरे से आप किसी चीज की नपाई(Measurement) कर सकते हो। 

Face Time

अब इस एप्प से 32 लोग एक साथ वीडियो कॉल कर सकते है। 




सिस्टम फीचर्स

Performance

एप्पल ने परफॉर्मेंस में ज्यादा बदलाव किए है इसमें आप रोज के कॉमन से टास्क में पहले से ज्यादा तेजी देखोगे, एप्पल ने इसके टेस्ट पहले आईफोन 6 प्लस पर किए जा चुके है। एप्प लॉचिंग में 40% ज्यादा तेजी, कैमरा ओपनिंग में 70% फास्टर और सिस्टम कीबोर्ड में 50% की तेजी करी है।

iPad

अब आईपैड वाले यूजर भी Gesture का इस्तेमाल कर सकते है जो आईफोन एक्स में ऊपर की और स्लाइड करने पर Dock whilist एप्प आती थी अब ये Gesture वापिस होम स्क्रीन पर जाने के लिए इस्तेमाल होगा। अब वॉइस मेमोस और स्टॉक एप्प आईपैड में भी अवेलेबल है।

Shortcut

आईओएस 12 की एप्प का शॉर्टकट भी बना सकते है और ऑटोमेटेड काम सेट करके सिरी को भी दे सकते है, पहले वर्कफोर्स इस्तेमाल होता था।

Screen Time

ये एप्पल का बिल्कुल नया फीचर है इसमें यूजर अपना सारा डाटा ट्रैक कर पाएगा, यूजर कितनी देर फोन को इस्तेमाल कर रहा है और क्या काम कर रहा है ये पूरा डाटा इस नए फीचर में देखने को मिलेगा। ये यूजर का सारा डाटा स्क्रीन पर एक रिपोर्ट के जरिए दिखाएगा जिसमें यूजर का सारा डाटा केटोगरीवाइज और टाइमफ्रेम के द्वारा दिखाया जाएगा।

ARKIT 2

ARKIT के जरिए यूजर आईफोन के बारे में अपने व्यू दुसरो से शेयर कर सकता है और ARKIT 2 में ये अडवांटेज मिल जाती है की यूजर 2D इमेजेस भी दूसरो से शेयर कर सकता है।

Car play

कारप्ले अब थर्ड पार्टी नेविगेशन एप्प पर भी चल सकता है।

Supported Devices

(iPhone)

- iPhone 5s
- iPhone 6
- iPhone 6 Plus
- iPhone 6s
- iPhone 6s Plus
- iPhone SE
- iPhone 7
- iPhone 7 Plus
- iPhone 8
- iPhone 8 Plus
- iPhone X
- iPhone XR
- iPhone XS
- iPhone XS Max

(iPad)

- iPad Air
- iPad Air 2
- iPad mini 2
- iPad mini 3
- iPad mini 4
- iPad Pro


iOS 12 beta

अगर आप भी एप्पल के ऊपर दिए गए सारे फीचर इस्तेमाल करना चाहते है आपके पास आईओएस 12 नहीं है तो आप इसका beta आईओएस इंस्टॉल कर सकते है अगर आपका आईओएस वर्जन सपोर्टेड है तो बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
Main इंस्टॉल करने से पहले अपने डिवाइस का बैकअप बना लीजिए जिससे कभी beta iOS हटाना हो तो हटा सकते हो।

फॉलो स्टेप्स:

1. एप्पल की ऑफिशियल साइट पर जाएं जिसका लिंक नीचे दे रखा है वहा से आप साइन अप या साइन इन करे। मेन वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको डाउनलोड का बटन मिल जाएगा।
2. डाउनलोड होने के बाद इसे इंस्टॉल कर ले।
3. फिर फोन को रीस्टार्ट कीजिए उसके बाद ><Setting >General>Software Update> फिर अपना सॉफ्टवेयर अपग्रेड कर लीजिए।

[Q&A]

Jailbreak Supported?
-Yes

Can iOS 12 be Hacked?
-Yes

Can iOS 12 Work on iPhone 6?
- Yes, Also mentioned on top


Can't Download iOS 12 beta?
- Only Available Devices Can be Supported or Download See top Supported iPhone List..

Can iOS Be Uninstalled?

- Yes, You need to follow some steps.. Go to Settings>Open General> Select Beta Program>Now Click on Remove>Restart Your Phone>Final Steps Go to Beta Site leave Beta Program...  ( Main) before you install your iOS 12 Beta Program Backup your data on iTunes..




Links

< Beta Programme Official Site
Uninstall Beta Programme
< How to restore & Backup iPhone









Sunday, September 16, 2018

2.0 teaser Movie What's Special in this Movie! Full Review




आपने रजनीकांत की रोबोट फ्लिम देखी ही होगी जो की भारत देश के साथ-साथ  विदेश में भी पसंद की जा रही थी जो की भारत की पहली साइंस फ़िक्शन फिल्म थी अब उसी का दूसरा पार्ट भी रिलीज़ हो गया है जिसका नाम 2.0 टीज़र है।  
2.0 टीज़र में कुल 543 करोड़ का खर्चा किया है ये भारत की पहली इतनी महंगी साइंस फिक्शन फिल्म होगी।
 हम इतनी महंगी फिल्म इसलिए कह रहे है क्योकि भारत में फिल्मो पर इतना खर्चा नहीं करते, हमेशा आपने देखा होगा की मार्वेल की फिल्म इतनी एंटरटेन और ग्राफ़िक वाली इसलिए होती है क्योकि वह हर फिल्म पर ज्यादा खर्च करते है पर अब भारत में भी आपको हाई ग्राफ़िक वाली फिल्म देखने को मिलेगी।
  2.0 टीज़र रोबोट फिल्म का ही दूसरा पार्ट है, रोबोट फिल्म भारत में खूब हिट हुई थी इसी के कारण रोबोट का दूसरा पार्ट भी जल्द ही बनाने के लिए मजबूर हो गए।
इस फिल्म के कलाकार की बात करे तो इसमें अक्षय कुमार और रजनीकांत का मुख्य किरदार है इसमें अक्षय कुमार एक विलन का किरदार निभा रहे और रजनीकांत डॉक्टर वसीगरन और चिट्टी का किरदार निभा रहे है, इस फिल्म में अक्षय कुमार को पहचानना बहुत मुश्किल है अक्षय का हुलिया इतना अच्छा किया है की आपको भी फिल्म देखकर मजा आ जायेगा।
अक्षय कुमार ने इस फिल्म में विलन का किरदार करने के लिए 80 करोड़ की रकम ली है और ये सही भी है क्योंकि 2.0 टीज़र में विलन का किरदार करना भी बहुत मुश्किल है। 

कलाकार

  • अक्षय कुमार - डॉक्टर रिचर्ड
  • आदिल हुसैन
  • सुधांशु पांडेय  - डॉक्टर का बोहरा का पुत्र
  • रजनीकांत - डॉक्टर वसीगरन और चिट्टी
  • एमी जैक्सन
  • प्रेम खान - अदृश्य रोबोट
  • कलाभवन शजौहन 
  • रियाज


2.0 टीज़र फिल्म

इसमें रजनीकांत  (डॉक्टर वसीगरन) चिट्टी नामक रोबोट बनाते है जो दिखने में बिलकुल रजनीकांत जैसा ही दिखता है, और इसमें अक्षय कुमार( डॉक्टर रिचर्ड ) अपने ऊपर गलत व खतरनाक प्रयोग कर लेता है इसी के बाद वह लोगो को मारने लग जाता है, डॉक्टर वसीगरन अपने द्वारा बनाये गए रोबोट(चिट्टी) से लोगो को रिचर्ड से बचाता है।
इस फिल्म के पात्र चुनाव करने के लिए बहुत कलाकारों ने मना भी कर दिया था, डॉक्टर रिचर्ड के किरदार के लिए आमिर खान, ऋतिक रोशन, कमल हासन और निल  नितीश मुकेश ने साफ इंकार कर दिया था जिसके बाद अक्षय कुमार इस किरदार के लिए 80 करोड़ में मान गए।
इस फिल्म का आयोजन 12 दिसंबर 2015 को किया था इस दिन रजनीकांत का जन्मदिन भी होता है, पर दक्षिण भारत में आई बाढ़ के बाद इसको 7 दिसंबर कर दिया गया।  इसे 2.0 टीज़र के नाम से 16 दिसंबर 2015 को ही फिल्माना शुरू दिया गया था, इसे चेन्नई में फिल्माना शुरू किया था जिसको फिर बाद में कई अन्य जगहों में फिल्माना शुरू किया गया।


फिल्म के गाने

1. गाने का नाम 
 •    "मैकेनिकल सुन्दरिया"
गीतकार 
•      अब्बास टायरवाला
गायक 
•       शाशा तिरुपति, अब्बास अली



2. गाने का नाम 
•     "राक्षसी" 
गीतकार  
•      अब्बास टायरवाला
गायक
•      कैलाश खेर, ब्लाजे, नकाश अजीज


Download

1.  "मैकेनिकल सुन्दरिया"
2. "राक्षसी" 




Release Date   :      29 November 2018

Tuesday, September 11, 2018

Why Paytm KYC Is Showing Error! 'Problem Fix' - 2018

अगर आपका भी है पेटिएम अकाउंट तो उसमे केवाईसी की आवश्यकता पड़ती ही है क्योंकि इसके जरिए पेटिएम अपने कस्टमर्स को पहचानता है केवाईसी का पूरा मतलब ही जानो अपने ग्राहक को है। जब पेटिएम भारत में लॉन्च हुआ था उस समय आरबीआई ने केवाईसी लागू नहीं थी इसी वजह से उस समय कोई पेमेंट प्रॉब्लम नहीं हो रहीं थी।
अगर आप अपनी केवाईसी नहीं करवाते है तो आपको अपना बैंक अकाउंट फोन नंबर से लिंक करने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जिस से आप इंस्टैंट पेमेंट इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी पेटिएम को सख्त आदेश दिए है जिससे पेटिएम भी अपने कस्टमर्स के साथ नियम से चल रहा है।

पेटिएम में केवाईसी से जुड़ी परेशानियां


  • केवाईसी करने का ऑप्शन नहीं मिलता?
  • केवाईसी करने पर Error दिखाई दे रहा है?
  • मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक नहीं हो रहा?



पेटिएम केवाईसी कैसे करे?


  • केवाईसी करनी है तो ऑप्शन कहा से ढूंढ़े ?
देखिए आपको सबसे पहले पेटिएम एप्प गूगल प्लेस्टर से डाउनलोड करनी है अगर आपने पहले से ही डाउनलोड कर रखी है तो उसका नया वर्जन अपडेट कर लीजिए। आपको अब शुरुआत में ही केवाईसी का ऑप्शन दिख जाएगा अगर अभी भी केवाईसी का ऑप्शन नहीं दिख रहा तो, ऊपर सर्च कीवर्ड में KYC सर्च कीजिए।



  • केवाईसी करने पर Error दिखाई दे रहा है?
हम सब में से जितने भी नए यूजर्स है उनको ये परेशानी आ रही है। आप सोच रहे होंगे कि मै नए यूजर्स क्यो बोल रहा हू जी हां जितने भी नए यूजर्स है उनको ये परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि रिजर्व बैक ऑफ इंडिया ने 1 मार्च तक समय दिया था कि केवाईसी फोन नंबर और आधार कार्ड से कर सकते है, पर मै आपको बता दू अभी भी केवाईसी वेरिफिकेशन समाप्त नहीं हुई है।
पेटिएम के जरिए केवाईसी वो ही कर सकता है जिसका नंबर पेटिएम पर पुराना रजिस्टर्ड हो , उसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी। केवाईसी में दिक्कत दो ही वजह से हो रही है पहली कि आप एक ही आधार कार्ड से दो नंबर लिंक करवाना चाहते है क्योंकि एक आधार कार्ड से एक ही नंबर लिंक होता है। दूसरी जितना टाइम दिया था आरबीआई ने, आप लोग उसके बाद केवाईसी कर रहे है।
अब इसके लिए क्या करे - पेटिएम पर आपको एक Nearby KYC Point ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसी से नए यूजर्स अपनी केवाईसी करा सकते है आपको अपना असली आधार कार्ड लेकर केवाईसी प्वाइंट पर जाना है वहा से अपनी केवाईसी करवानी है, जिससे आपका बैंक अकाउंट लिंक कर सकते है और एड मनी ऑप्शन भी अवेलेबल जो जाएगा।





  • मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करे
आपने अकसर पेटिएम में देखा होगा ऊपर की साइड एक इंस्टैंट मनी का ऑप्शन दिखाई देता है जिससे इसके इस्तेमाल से आपको NEFT जैसी पेमेंट सर्विस की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
आप उसी नंबर को लिंक करवा सकते है जो नंबर असली में बैंक से लिंक है, मतलब जिस फोन नंबर पर बैंक के मैसेज आते हो। आपको लिंक करने से पहले सिम में बैलेंस होना चाहिए, नेटवर्क पूरे होने चाहिए, कही बार लिंक करने में लिखा आता है मैसेज नहीं जा रहा अगली बार कोशिश करे ऐसा आने पर आपको अपनी फोन की सेटिंग पर जाना है वहा से उसी मैसेज को सेंट ऑप्शन पर सेट करना जो अकाउंट से लिंक है मतलब कौन सी सिम से मैसेज भेजने है डुअल सिम में कोई एक मैसेज सिम सेलेक्ट करनी पड़ती है। .... 

अगर आप और भी यूजफुल और हेल्पफुल आर्टिकल पढ़ना चाहते है हमारे Techknow साइट को फॉलो करे अगर आपको किसी Issue पर प्रॉब्लम आ रही है तो कॉमेंट में अपना सवाल डाल सकते है।

Sunday, September 9, 2018

New Marvel's Iron Fist Netflix ( Season 2) Watch free!


मार्वेल की आयरन फिस्ट सीरीज आप सब ने देखी ही होगी जिसकी मार्वेल में अहम भूमिका है, कुछ लोग इसे कार्टून सीरीज से जानते है तो कुछ मूवी के जरिए। मार्वेल ने इसकी नई सीरीज नेटफ्लिक्स पर शुरू की है चलिए जानते है कैसे इसको मुफ्त में नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
            
(Series 2)


Category
Martial Arts/ fighting


Origin -  
United States

     
Character 
Finn Jones
Jessica Henwick
Alice Eve
Simone Missick
Tom Pelphrey 
          



आयरन फीस्ट सीरीज 1

मार्वेल की पहली बार Iron Fist Series 2013 में टेलीविजन पर शुरू की थी फिर बाद में इसके Shows को जुलाई 2017 में न्यू यॉर्क सिटी पर फिल्माया गया।
इसके पहले सीजन में कुल 13 एपिसोड्स थे पर इसके कुछ नकारात्मक रिव्यू आए थे। इसी के चलते मार्वेल ने इसका दूसरा सीजन बनाया था जिसके 10 एपिसोड्स है जिसको 2 भागों में शुरू किया जाना था मतलब इसका पहला ऑर्डर जुलाई 2017 में लिया गया था। जुलाई 2017 के बाद अब इसका दूसरा सीजन शुरू हुआ है जो कि बहुत ट्रेंडिंग पर है इसका दूसरा सीजन 7 सितंबर 2018 में आया है।






आयरन फीस्ट- सीरीज 2

आयरन फीस्ट के दूसरी सीरीज के पहले पाठ में फिन्न जोन्स/ रेंड का रोल निभा रहे है जिसका मेन रोल न्यू यॉर्क सिटी की रखवाली करना है। जैसा कि पिछले वाले सीजन में डिफेंडर के साथ जैसिका हेनविक, टॉम पेल्फ्री, सचा धवन किरदार थे  इस बार भी ये ही किरदार निभा रहे है इसका सीजन 7 सितंबर 2018 को रिलीज़ हुआ है, इस सीजन में कुल 10 एपिसोड्स है इसके हर एक बाद एक अलग अलग नाम और अलग डायरेक्टर्स है। इसमें इस बार पिछले वाले एपिसोड्स से अच्छा इंप्रूवमेंट है।

एपिसोड्स लिस्ट

No. List             Episodes

1.                 "The fury of Iron Fist"
2.                 "The City's Not For Burning"
3.                 "This Deadly Secret"
4.                 "Target Iron Fist"
5.                 "Heat of the dragon"
6.                 "The Dragon dies at dawn"
7.                 "Morning of the mindstorm"
8.                 "Citadel on the edge of vegeance"
9.                 "War without End"
10.                "A duel of Iron"




डाउनलोड
आयरन फीस्ट के पूरे एपिसोड्स देखने के लिए Terrarium TV एप्प डाउनलोड करनी पड़ेगी अगर आप इसको एप्प में ही देखना चाहते है तो Yesplayer भी डाउनलोड करना पड़ेगा। अगर आपको Terrarium Tv एप्प इस्तेमाल करनी नहीं आती तो इस लिंक पर क्लिक करे।

अगर आप और भी इंट्रस्टिंग, यूजफुल आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो हमारे Techknow Site पर रजिस्टर करे या फिर नीचे भी रजिस्टर कर सकते है।


Friday, September 7, 2018

5 Useful Tips! How to Identify Fake Smartphones Charger

आपने कभी सोचा होगा की मोबाइल कभी तेज चार्ज होता है तो कभी धीरे क्या इसके पीछे असली और नकली चार्जर का हाथ है मोबाइल चार्जर के बारे में पूरा जानने के लिए नीचे दिए आर्टिकल को पूरा पढ़िए




कभी न कभी आपका मोबाइल का असली चार्जर खराब हुआ होगा आप एक मोबाइल चार्जर लेने के लिए मार्केट गए होंगे और वहा दुकानदार आपको असली चार्जर बोलकर आपको ना जाने क्या पकड़ा देता है इसी का पता लगाने के लिए चार्जर असली है या नकली इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलेगी 5 टिप्स के जरिए आप असली और नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कर सकते है।


#Tip 1. Originality


आपने कभी नोटिस किया होगा जो असली चार्जर का सॉकेट होता है उनकी बनावट बिल्कुल परफेक्ट होती है कही से भी कटने के निशान नहीं होते और बिल्कुल सही आकार में  होते है सारे कॉर्नर बराबर होते है। लोकल चार्जर का जो छेद होता है वो आपको दिखने में बड़ा मिलेगा फिटिंग में थोड़ा लूस दिखेगा।

#Tip 2. Built Quality

लोकल चार्जर वजन में हल्का होगा और असली चार्जर भारी होगा इसके पीछे का कारण नकली चार्जर बनाने के लिए कंपनियां सस्ते पार्ट्स लगाती है जिनकी कीमत मार्केट में कम होती है या जिनको बनाने के लिए कम खर्च आता है चार्जर के सस्ते पार्ट्स वजन में हल्के होते है और दूसरी तरफ जो असली कंपनीज होती है वो खुद ये पार्ट्स अपनी कंपनी में बनाते है वो भी प्रीमियम क्वालिटी पार्ट्स के साथ, आप सोच रहे होंगे कि कंपनी नकली पार्ट्स नहीं लगा सकती जी नहीं अगर कंपनी ने सस्ते और नकली पार्ट्स लगाने शुरू कर दिए तो उनकी कंपनी की ब्रांड पर असर पड़ेगा।




#Tip 3. USB Cable

एक असली यूएसबी केबल बनावट में हार्ड होता है जो मोड़ने पर भी आसानी से खुल जाता है असली केबल में आपको अच्छी क्वालिटी की इंटरनल केबल मिलेगी और नकली केबल आसानी से नहीं खुलती जिसमें आसानी से गांठ लग जाती है जिसे खोलने में भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

 जो नकली केबल होगी वो मोबाइल में ठीक से फिट नहीं बैठेगी नकली केबल में जो कनेक्टिंग प्वाइंट होता है वो असली के मुकाबले थोड़ा लम्बा होगा, जिससे आपको लगाते समय दिखेगा की वो पूरी तरह से अंदर नहीं गया है थोड़ा ढीला और बाहर की तरफ दिखेगा।



#Tip 4. Symbol

आपने अकसर देखा होगा जितने भी यूएसबी केबल होते है उसमे आपको एक यूएसबी चिन्ह मिलेगा। नकली और असली में ये ही एक सिंबल है जिसे देख आप नकली और असली में अंतर कर सकते है जितने भी नकली केबल है उसमे ये चिन्ह आपको देखने को नहीं मिलेगा, पर आजकल नकली कंपनिया भी ये सिंबल का उपयोग कर रही है आपको एक चीज याद रखनी है असली वाले केबल में ये सिंबल हल्का दिखेगा और नकली में डार्क मिलेगा।

#Tip 5. Cable Importance

आप सोच रहें होंगे ये तो बताया ही नहीं कैसे फोन चार्जिंग की स्पीड तेज और धीरे होती है क्या इसके पीछे चार्जर एडाप्टर का रोल है या यूएसबी केवल का चलिए आगे पढ़ते है। फोन की चार्जिंग स्पीड के पीछे एडाप्टर का हाथ नहीं बल्कि यूएसबी केवल का हाथ होता है।

 अकसर ज्यादातर लोगों की यूएसबी केबल खराब हो जाती है लोग ये सोचते है की केबल खराब हुई है एडाप्टर थोड़ी न इसलिए सस्ती सी केबल खरीद लेते है मै आपको बता दू जितनी भी सस्ती केबल्स होती है उनमें मेटल का उपयोग बहुत ही कम होता जिसके कारण एडाप्टर का पूरा इलेक्ट्रिक करंट मोबाइल तक नहीं पहुंच पाता।
 ये पूरा यूएसबी केबल पर निर्भर करता है कि कितना करंट मोबाइल तक लेकर जाना है जितना ज्यादा मेटल वाली यूएसबी होगी उतनी जल्दी मोबाइल चार्ज होगा चाहे जितना मंहगा एडाप्टर ले लो जब तक केबल अच्छी क्वालिटी की नहीं होगी जब तक फोन कि चार्जिंग स्पीड नहीं बढ़ेगी ये है एक साधारण सी केबल की इंपॉर्टेंस। 



गर आप और भी यूजफुल टेक्नोलॉजी आर्टिकल के  बारे में पढ़ना चाहते है जैसे फोन को Unlock कैसे करे, फ्री Newspaper कैसे डाउनलोड करे पीडीएफ फाइल में, Netflix की विडियोज कैसे फ्री डाउनलोड करे और भी। अगर आपका कोई सवाल है तो कॉमेंट में लिख दीजिए जिसका हम पूरी डिटेल के साथ उत्तर
देने की कोशिश करेंगे।